- श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने किया पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत ।
ज्योर्तिमठ : पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज अपराह्न को श्री नृसिंह बदरी ज्योर्तमठ के दर्शन किये श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा भगवान श्री नृसिंह बदरी का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री बीकेटीसी उपाध्यक्ष कार्यालय भी पहुंचे। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने पूर्व मुख्यमंत्री सहित बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण का स्वागत किया तथा भगवान श्री नृसिंह का अंगवस्त्र, फोटो प्रतीक चिन्ह भेंट किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओंं की सराहना की कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सेवा में तत्पर है। जोशीमठ में इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, श्री नृसिंह मंदिर पुजारी सुशील डिमरी आदि मौजूद रहे।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन