6 December 2024

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने निकाय चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के दायित्व में किया आंशिक फेरबदल

पौड़ी : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) डॉ. आशीष चौहान ने निकाय चुनाव हेतु नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के दायित्व में आंशिक फेरबदल किया है। आदेश के अनुसार नगर पंचायत थलीसैण में अध्यक्ष पद हेतु रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी धुमाकोट रेखा आर्य के स्थान पर अधिशासी अभियंता लोनिवि धुमाकोट अरुण कुमार को नियुक्त किया है। नगर निगम कोटद्वार में वार्ड संख्या 37 से 40 तक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहायक अभियंता निर्माण शाखा जल निगम कोटद्वार सुनील कुमार के स्थान पर कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय, कोटद्वार भगवान दास को नियुक्त किया गया है।

नगर पंचायत स्वार्गाश्रम जौंक में वार्ड संख्या 01 से 04 तक सहायक अभियंता लोनिवि यमकेश्वर अनुज चौहान के स्थान पर सहायक अभियंता लोनिवि यमकेश्वर राहुल आर्य को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर निगम श्रीनगर में वार्ड संख्या 33 से 36 तक (व्याख्याता) राजकीय पॉलीटेक्निक पौडी दीपिका रावत के स्थान पर सहायक अभियंता कार्यालय पी0एम0जी0एस0वाई सिंचाई खण्ड श्रीनगर राजेन्द्र सिंह चौहान को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर निगम श्रीनगर में वार्ड संख्या 17 से 20 तक ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक, श्रीनगर बच्ची लाल आर्य के स्थान पर सहायक अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग श्रीनगर नरेश कुमार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।