चमोली : पर्यावरणविद् और लोक कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे मतदान के लिए प्रेरित। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप की ओर से विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले चमोली इलेक्शन आइकॉन ने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। साथ ही स्वीप रेडियो पॉडकास्ट के माध्यम से मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों ईवीएम व वीवी पेड की कार्य प्रणाली पर चर्चा परिचर्चा भी प्रसारित की गई। इलेक्शन आइकन जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, ओलंपियन मनीष रावत, अंतर्राष्ट्रीय वाक रेसर मानसी नेगी, लोकगायक किशन महिपाल, पीयूष पुरोहित, आदित्य नेगी, कर्नल डीएस बर्त्वाल, दिव्यांग आइकन धीरेंद्र झिंक्वाण, संजीव बुटोला, सुरेंद्र कमांडर आदि ने मतदाताओं से 19 अप्रैल को अनिवार्य मतदान की अपील की है।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त