कोटद्वार। शहर में चिह्नित अतिक्रमण को हटवाने के साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। कहा कि समस्याओं के निराकरण को गम्भीरता से कार्य किया जाना चाहिए। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। पूर्व में अतिक्रमण चिह्नित करने के बाद भी उसे हटाने के लिए गम्भीरता नहीं दिखाई गई। जिस कारण यातायात व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। रेहड़ी-ठेली वालों की भी संख्या लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में इनका सत्यापन होना भी जरूरी है। कहा कि शहर में लावारिस गोवंश व कुत्तों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सबसे अधिक खतरा बच्चों को बना हुआ है। इसके अलावा गाड़ीघाट में आबादी के बीच संचालित हो रहे ट्रंचिंग ग्राउंड को अन्यंत्र शिफ्ट किया जाना चाहिए व केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए भी गम्भीरता दिखाई जानी चाहिये। इस मौके पर ताजवर सिंह, राजेश बिष्ट, बलबीर सिंह, ताजबर सिंह गुसाई, सुधाकर बलूनी, गोपाल सिंह, प्रेम सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित