कोटद्वार। सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति की पनियाली स्थित अरण्य सभागार में आयोजित बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण न होने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक कोविड काल में रोके गये उनके डीए के एरियर का भुगतान नहीं किया है जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि समिति की ओर से शासन प्रशासन से पत्राचार करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिस कारण कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। मौके पर शीघ्र ही डीए के एरियर का भुगतान न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में आरपी पंत, चंद्र किशोर असवाल, सुरेश मधवाल, धर्मानंद ध्यानी, सतीश जोशी, गणेश डोभाल और राजेंद्र बिष्ट सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश