11 December 2024

स्नातक रोजगार उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं इंफोसिस के संयुक्त तत्वावधान में स्नातक रोजगार उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इंफोसिस की सीएसआर लर्नेट संस्था रोजगार उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य दस हजार स्नातको को प्रशिक्षित करना है। 
सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की कोर्डिनेटर डॉ ऋचा जैन ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी ने कार्यक्रम की उपयोगिता एवं महत्व को समझाते हुए छात्रों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया ।
ग्रेजुएट एम्पलाईेबिलिटी एनहैंसमेंट ट्रेनिंग की कोर्डिनेटर पल्लवी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट की आवश्यकता को समझाते हुए रोजगार पाने में उसके महत्व को बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस 15 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में छात्र छात्राएं सॉफ्ट स्किल, डिजिटल लिटरेसी इत्यादि बहुत सी आवश्यक स्किल्स सीखेंगे। लर्नेट स्किल्स सेंट्रल हेड संजीव बिंजोला, लर्नेट स्किल्स ऑपरेशन हेड अविनाश कुमार यादव, ट्रेनर विजय कुमार भट्ट ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण कुशलता पूर्वक किया। डॉक्टर सुरभि मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ चंद्रप्रभा भारती द्वारा किया गया। कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ संतोष कुमार गुप्ता, डॉ संजय मदान, डॉ सोमेश ढौंडियाल, डॉ प्रियम अग्रवाल, डॉ रश्मि बहुखंडी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।

You may have missed