मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि एक्टर पर इस हमले को अंजाम उनके घर के अंदर ही दिया गया है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार आधी रात चोर घुसा और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्हे आनन फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे सैफ अली खान पर ये हमला हुआ है। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं। फिलहाल अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती है और बांद्रा पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी है।
हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और किसी ने उसे देखा तक नहीं। पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है। सवाल ये उठ रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में आखिर घुस कैसे गया।

More Stories
टिहरी में लोकपर्व ईगास बग्वाल का भव्य आयोजन, डीएम नितिका खण्डेलवाल ने भैला का पूजन कर खेला भैला, रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
डीएम गौरव कुमार की पहल पर आपदा प्रभावित क्षेत्र नन्दानगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 1500 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
पहाड़ के लोकपर्व हमारा गर्व, हमारी आत्मा – सीएम धामी