कोटद्वार : महिला कांग्रेस उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेत्री गीता सिंह को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लाम्बा के अनुमोदन से उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला द्वारा कोटद्वार की कर्मठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस की नेत्री गीता सिंह को प्रदेश महिला कांग्रेस में महासचिव नियुक्त किया गया ।
प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस गीता सिंह ने कहा कि वह जिम्मेदारी का कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करने के साथ ही कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने इस दौरान महासचिव बनने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं की सुरक्षा और उनके की लड़ूंगी । उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी । गीता सिंह ने कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी दी हैं उसका जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूत करेगी ।
More Stories
देहरादून हाफ मैराथन 2024 में 1200 धावकों ने लिया भाग, सतपाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” रही इस वर्ष की थीम
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर स्वागत पार्टी का हुआ आयोजन
डीएम सविन बंसल की सक्रियता के चलते ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह शासन को प्रेषित करने की तैयारी