कोटद्वार : महिला कांग्रेस उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेत्री गीता सिंह को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लाम्बा के अनुमोदन से उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला द्वारा कोटद्वार की कर्मठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस की नेत्री गीता सिंह को प्रदेश महिला कांग्रेस में महासचिव नियुक्त किया गया ।
प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस गीता सिंह ने कहा कि वह जिम्मेदारी का कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करने के साथ ही कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने इस दौरान महासचिव बनने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं की सुरक्षा और उनके की लड़ूंगी । उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी । गीता सिंह ने कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी दी हैं उसका जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूत करेगी ।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब