कोटद्वार । लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के दिन उचित व्यवस्था किए जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान के दिन 19 अप्रैल को दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र में पंक्तिबद्ध न किया जाए तथा उन्हें मतदान कराने में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र में स्वयंसेवकों की तैनाती करते हुए दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करने को भी कहा।
जिला निर्वाचन ने पीठासीन अधिकारियों को कहा कि मतदान केंद्र में नियुक्त स्वयंसेवकों की पहचान मतदान शुरू होने से पूर्व कर लें तथा मतदान के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए आवश्यक कार्यों के लिए निर्देशित करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वयंसेवकों के माध्यम से दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग से जारी प्रपत्र पर दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग मतदाताओ के मतदान की सूचना निर्धारित समयों पर प्रपत्रानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कंट्रोल रूम को प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के उपरांत दिए गये निर्धारित प्रपत्र पर दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग मतदाताओं की सूचना का लिफाफा निर्देशानुसार तैयार करें। उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों को कहा कि दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत