कोटद्वार । लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के दिन उचित व्यवस्था किए जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान के दिन 19 अप्रैल को दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र में पंक्तिबद्ध न किया जाए तथा उन्हें मतदान कराने में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र में स्वयंसेवकों की तैनाती करते हुए दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करने को भी कहा।
जिला निर्वाचन ने पीठासीन अधिकारियों को कहा कि मतदान केंद्र में नियुक्त स्वयंसेवकों की पहचान मतदान शुरू होने से पूर्व कर लें तथा मतदान के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए आवश्यक कार्यों के लिए निर्देशित करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वयंसेवकों के माध्यम से दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग से जारी प्रपत्र पर दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग मतदाताओ के मतदान की सूचना निर्धारित समयों पर प्रपत्रानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कंट्रोल रूम को प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के उपरांत दिए गये निर्धारित प्रपत्र पर दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग मतदाताओं की सूचना का लिफाफा निर्देशानुसार तैयार करें। उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों को कहा कि दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ