हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। पहली घटना लक्सर क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के पास हुई, जहां बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ी तीन महिलाओं पर अचानक बिजली गिर गई। इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गईं। दूसरी घटना जैनपुर गांव की है, जहां बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
हुसैनपुर गांव के पास खेत में गन्ने की फसल की निराई-गुड़ाई कर रहीं महिलाएं, भोली (45 वर्ष), आसबती और बालेश – सुबह करीब साढ़े आठ बजे बारिश से बचने के लिए पास के आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोली पेड़ की एक ओर और अन्य दोनों महिलाएं दूसरी ओर खड़ी थीं। इसी दौरान तेज चमक और गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली भोली पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली की चपेट में आने से आसबती और बालेश भी झुलस गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लक्सर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने घटना की पुष्टि की है।इधर, जैनपुर गांव में भी बिजली गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी
सूबे में शीघ्र होगा राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण का गठन – डॉ. धन सिंह रावत