हरिद्वार : कहते हैं की मां भगवान का रूप होती हैं। अपने बच्चों के लिए मां अपनी जान तक कुर्बान कर देती है। लेकिन, हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए और यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या एक मां ऐसा कर सकती है। यहां एक परिवार ने अपने ही बच्चे को गंगा में डुबोकर मार डाला। घटना का पता लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने मृत बच्चे के परिजनों की जमकर धुनाई कर दी।
घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक परिवार अपने पांच साल के बच्चे को लेकर हरकी पैड़ी आया हुआ था। बच्चे की मां के साथ अन्य परिजन भी मौजूद थे। बताया जा रहा है बच्चे के परिजन बच्चे को ब्रह्मकुंड में तब तक डुबोते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हुई। आसपास की भीड़ जैसे ही उनके इरादे भाप पाती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में लोग उनके पास पहुंचे। उन्होंने बच्चे को गंगा से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में पुलिस बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि बच्चे के साथ आए परिजनों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश