6 December 2024

संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, बीडीओ का स्पष्टीकरण तलब

रुड़की : संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा द्वारा आज रुड़की के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के तहत खंड विकास कार्यालय रुड़की, पशु चिकित्सक कार्यालय रुड़की एवं लघु सिंचाई विभाग कार्यालय रुड़की का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बीडीओ कार्यालय रुड़की में अनुपस्थित कर्मियों पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा और निर्देश दिये कि कार्यालय में उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन को जल्द से जल्द स्थापित की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में समयबद्धता एवं अनुशासन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जनता को सेवाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सके। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।