कोटद्वार : पहाड़ों में लगातार बढ़ रही वाहन दुघटनाओं को लेकर कोटद्वार परिवहन कार्यालय की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है, जहा कोटद्वार से पहाड़ी मार्गों पर जाने वाले वाहनों में मोटर वाहन अधिनियम के मानक पूरे न होने पर वाहनों को सीज करने के साथ ही चालान भी किए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार शशि दूबे ने बताया कि कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर चेकिंग के दौरान कुल 20 वाहनों के चालान किए गए, जिनमे 5 GMOU की बसें भी है और 5 वाहनों को सीज भी किया गया।
सहायक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार शशि दूबे ने कहा कि वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है साथ ही यात्रियों को भी सतर्क और जागरूक रहना चाहिए और ड्राइवर द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने या अन्य किसी समस्या होने पर इसकी सूचना परिवहन विभाग या पुलिस को देनी चाहिए, जिससे समय से कार्यवाही की जा सके और कोई बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब