कोटद्वार : पहाड़ों में लगातार बढ़ रही वाहन दुघटनाओं को लेकर कोटद्वार परिवहन कार्यालय की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है, जहा कोटद्वार से पहाड़ी मार्गों पर जाने वाले वाहनों में मोटर वाहन अधिनियम के मानक पूरे न होने पर वाहनों को सीज करने के साथ ही चालान भी किए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार शशि दूबे ने बताया कि कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर चेकिंग के दौरान कुल 20 वाहनों के चालान किए गए, जिनमे 5 GMOU की बसें भी है और 5 वाहनों को सीज भी किया गया।
सहायक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार शशि दूबे ने कहा कि वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है साथ ही यात्रियों को भी सतर्क और जागरूक रहना चाहिए और ड्राइवर द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने या अन्य किसी समस्या होने पर इसकी सूचना परिवहन विभाग या पुलिस को देनी चाहिए, जिससे समय से कार्यवाही की जा सके और कोई बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके।
More Stories
पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सरकार, प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फिजियोथैरेपी शोध की विभिन्न विधाओं पर मंथन, 400 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शाधार्थियों ने किया प्रतिभाग
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने की बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ अत्याचार की निंदा, न्याय और सद्भाव का किया आह्वान