5 July 2025

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गौकशी करते हुये 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार, कब्जे से 220 किलो गोमांस व गौकशी उपकरण बरामद, मौके से फरार दो पुरूष व एक महिला की तलाश जारी

हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गौकशी/पशुओ के कटान पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज 27 फरवरी 2024 को कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम को मुखबिर खास ने सूचना दी कि ग्राम दादुपुर में वसीम अपनी बहन व साथियो के साथ मिलकर अपने घऱ पर गौकशी कर रहा है।  सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा ग्राम दादूपुर में पहुंचकर छापेमारी की की गयी तथा मौके से वसीम को गौकशी करते हुये  दबोचा। मौके से 02 पुरुष और 01 महिला फरार हो गई जिनकी तलाश की जा रही है।मौके से कुल 220 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर थाने पर  मु0अ0स0 71/2024 धारा 3/5/11 गौवंश अधि0 पंजीकृत है ।  

पकड़ा गया आरोपित

  • वसीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम दादुपुर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार 

बरामदगी

  • कुल 220 किलो गौमांश, व गौकशी उपकरण

पुलिस टीम

  • प्रभारी निरिक्षक विजय सिंह
  • SSI नितिन चौहान
  • SI मनौज नौटियाल
  • का0 राजेन्द्र रौतेला
  • का0 करम सिंह
  • का0 अजय
  • म0हो0गा0 मधु सैनी

You may have missed