27 July 2024

12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

 
सतपुली । राजकीय महाविद्यालय सतपुली में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ राकेश इष्टवाल की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर अहमदाबाद से आई मुख्य प्रशिक्षिका आम्रपाली नायक की उपस्थिति में योजना के नोडल अधिकारी डॉ विपिन चंद्र शाह ने प्रशिक्षिका अनीता रावत का स्वागत किया, साथ ही संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया । इसके पश्चात प्रशिक्षिका ने नामांकित छात्र एवं छात्राओं को अनुपयुक्त सामग्री का उपयोग करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । जिसमें जूट की चप्पल, ऊन से बना पर्स, बैग, फूलदान इत्यादि बनाने के तरीके सिखाए गए अंत में डॉक्टर दीप्ति ने प्रशिक्षिका का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कुमार विमल लखटकिया, डॉ हिमानी बिष्ट, डॉ अवधेश उपाध्याय, डॉ किशोरी लाल, डॉ अर्जुन रवि, डॉ ऐश्वर्या राणा, डॉ हरिकृष्ण सेमवाल, डॉ शूरवीर सिंह, कार्यालय अध्यक्ष मनोज धूलिया, राजेश डबराल पुस्तकालय अध्यक्ष, सूर्य प्रकाश, गुड्डी देवी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।