कोटद्वार । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें श्वेता अध्यक्ष, हेमंत सचिव व शिल्पा कोषाध्यक्ष चुने गए। विभागीय परिषद के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि बिष्ट नेि प्रथम स्थान प्राप्त किया। हेमंत और संध्या क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में जिसका विषय सूचना का अधिकार अधिनियम था पवन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हेमंत व श्वेता क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में शिल्पा, हेमंत व श्वेता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। राजनीति विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ अजय रावत ने सूचना के अधिकार अधिनियम के विषय में विस्तार से बताया । कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना ध्यानी बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ नेहा शर्मा, डॉ शिप्रा शर्मा, डॉ भगवती पंत आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी