कोटद्वार । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें श्वेता अध्यक्ष, हेमंत सचिव व शिल्पा कोषाध्यक्ष चुने गए। विभागीय परिषद के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि बिष्ट नेि प्रथम स्थान प्राप्त किया। हेमंत और संध्या क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में जिसका विषय सूचना का अधिकार अधिनियम था पवन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हेमंत व श्वेता क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में शिल्पा, हेमंत व श्वेता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। राजनीति विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ अजय रावत ने सूचना के अधिकार अधिनियम के विषय में विस्तार से बताया । कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना ध्यानी बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ नेहा शर्मा, डॉ शिप्रा शर्मा, डॉ भगवती पंत आदि उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ