कोटद्वार । शुक्रवार देर रात एक निजी रेस्टोरेंट में लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के सदस्यों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लियो क्लब के गठन के बारे में चर्चा की गई और नवीन लियो क्लब बनाने पर सहमति जताई गई। बैठक में लियो सदस्यों को बुलाया गया और नए लियो क्लब के गठन की रूपरेखा तैयार की गई बैठक में क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ एसके खट्टर द्वारा लियो सदस्यों को लायनिज्म के बारे में बताया गया और क्लब सचिव रोहित बत्ता द्वारा लियो क्लब के बायलॉज पढ़ के सुनाए गए, उन्होने सभी लियो सदस्यों को बड़ चढ़ कर सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया और संकल्प दिलवाया।
लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा लियो क्लब का गठन किया गया जिसमे आदित्य अग्रवाल को अध्यक्ष, रितिक भाटिया को सचिव और शिवम बंसल को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। डॉ एसके खट्टर, अवधेश चमोली और भीष्म सिंह को लियो को ऑर्डिनेडर नियुक्त किया गया। क्लब अध्यक्ष राजेश बत्रा, सचिव रोहित बत्ता, लियो चेयरपर्सन भीष्म सिंह द्वारा लॉयन डिस्ट्रिक्ट पिन पहना कर नवनियुक्त लियो टीम को सम्मानित किया गया और बधाई दी गई। इस मौके पर हितेष गोयल, प्रशांत रस्तोगी, ब्रिजेश, अमित जैन, अरविंद बंसल, डॉ अशीष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सारांश बंसल, इंद्रेश भाटिया, आशीष अग्रवाल, विशु अग्रवाल, मनु गर्ग, अक्षत जैन, नितिन बत्रा, अपूर्व अग्रवाल, आराध्या अग्रवाल, आयुष बंसल, वैभव अग्रवाल, ऋषभ भाटिया, संस्कार गोयल आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी