14 November 2024

रोटरी क्लब ने धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व

कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान नवरात्रे व दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर गर्वा खेला गया तथा बच्चो व महिलाओ के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रोटरी सामुदायिक केंद्र में आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि अधर्म का नाश व  धर्म की स्थापना कर तथा अन्याय पर न्याय की जीत दिलाने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की विजय को दशहरा पर्व के मनाया जाता है। कहा कि काल कोई भी हो हर काल की यही रीत होगी कि हमेशा अच्छाई की बुराई पर जीत होगी । उन्होने आवाह्न किया कि हमेशा मधुर वाणी और सज्जनो की संगत करे । इस अवसर पर सचिव डीपी सिंह, वाईपी गिलरा, अनीत चावला, विपिन बक्शी, अनिल भोला, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर महिलाओ व बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा सबने डांडिया नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डीपी सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी को पुरस्कृत किया गया।