ऋषिकेश : कौडियाला क्षेत्र में रविवार तड़के एक सड़क हादसे में रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब दिल्ली से गोपेश्वर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस कौडियाला के पास पहुंची। इसी दौरान हरियाणा के यात्रियों से भरी एक कार गलत दिशा से आ गई और बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह रही कि बस में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन