कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी एवं एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं की ग्रेजुएशन सेरेमनी 2023-24 का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने बताया कि तीन साल बाद नर्सरी के विद्यार्थी अपना प्री-प्राइमरी कक्षाओं का सफर समाप्त कर पहली कक्षा में प्रवेश करते हैं। उनके इसी पल को यादगार बनाने के उद्देश्य से स्कूल प्रबंधन इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन सेरेमनी की पारम्परिक पोशाक गाऊन व हैट में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन के इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, उपनिदेशिका सोनम पंत कोठारी, वीना बलूनी और पुष्पा केष्टवाल सहित अभिभावक मौजूद रहे।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा