लैंसडाउन । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 10 वें दिन के प्रारंभिक सत्र में स्थानीय उद्यमी कमल सिंह रावत ने उद्यम आधार एवं जीएसटी पर विस्तृत व्याख्यान दिया । कमल रावत ने बताया कि कृषि उद्यानिकी में उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए नामित किया गया है। जीएसटी के बारे में रावत ने विस्तृत चर्चा करते हुए उद्यम हेतु जीएसटी के महत्व को समझाया । डॉ शुभम काला ने प्रतिभागियों को वैधानिक आवश्यकताएं संबंधित इनपुट विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया । महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के डॉ वरुण कुमार ने प्रोडक्ट की अकाउंटिंग विषय पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर देवभूमि उद्यमिता योजना के पदाधिकारी एवं समस्त चयनित प्रतिभागी उपस्थित रहे ।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत