देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ओडर गांव में एक गौशाला में गुरूवार को अचानक आग लगने से गौशाला और उसके अंदर बंधी दुधारू भैंस जल कर मर गई है जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गईं हैं। ओडर गांव के सोवन राम ने बताया कि गुरुवार को गांव के ग्राम प्रधान खीम राम की गौशाला में अचानक आग लग गई। गौशाला में धुआं उठने पर पास पड़ोसियों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आगे बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा चलने से आग बेकाबू हो गई और पूरी गौशाला और उसमें बंधी भैंस जल कर मर गई है जबकि गाय भी झूलस गयी है। ग्राम प्रधान खीम राम ने इसकी सूचना राजस्व उपनिक्षक नलधूरा को दी। मौके पर पहुंचे पशु प्रसार अधिकारी गंगा दत्त जुयाल और राजस्व उपनिक्षक पुष्कर सिंह नेगी ने घटना का मुआयना रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज