गोपेश्वर (चमोली)। आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद में तीन महिला बूथ, तीन दिव्यांग बूथ, तीन युवा बूथ एवं छह मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों में तैनात पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान अधिकारियों एवं पिछली ट्रेनिंग में किसी कारण प्रतिभाग न करने वाले पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों को गुरूवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण पीजी कॉलेज गोपेश्वर में दिया गया। इस दौरान 65 पीठासीन अधिकारियों और 58 प्रथम मतदान अधिकारियों को मिलाकर कुल 123 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण और केसी पंत ने पीजी कॉलेज में पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम की जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन की बैलेट यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट को जोड़ने और अलग करने तथा मतदान के दौरान मशीन का संचालन और सावधानियों की विस्तार से जानकारी मॉस्टर ट्रेनरों की ओर से दी गयी।
राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर, राइका नारायणबगड तथा राइका कर्णप्रयाग में महिला बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुण्ड कक्ष संख्या 01, शहीद भवानी दत्त इण्टर कालेज चेपड़ों तथा राइका गौचर में दिव्यांग बूथ, प्रावि बज्यूणा, प्रावि पोखरी और इण्टर कालेज मैखुरा को युवा बूथ तथा प्रावि सुभाषनगर(नैग्वाड), प्रावि गोपेश्वर गांव, प्रावि ल्वाणी (थराली) आदर्श प्रावि देवाल, राइका गौचर कक्ष सं 01 और राइका गैरसैंण कक्ष संख्या 01 को मॉडल बूथ बनाया गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी