14 September 2024

नजीबाबाद : रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र में यात्रियों को नहीं मिल पा रही हैं पूर्ण सुविधा, रेल मंत्री से की गई शिकायत

हफीजुर्रहमान(नजीबाबाद) मुरादाबाद मंडल के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय की सेवाओ को स्टेशन मास्टर कार्यालय से जोड़े जाने की शिकायत रेल मंत्री को पुनः की गई है। आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजी एक शिकायत में कहा था कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का पूछताछ कार्यालय 24 घंटे के स्थान पर मात्र 8 घंटे कर दिया गया है ।

शिकायत के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में मौजूद सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने आरटीआई कार्यकर्ता को बताया कि पूछताछ कार्यालय को फिलहाल अस्थाई रूप से बंद किया गया है और कोई भी व्यक्ति ट्रेनों के आवागमन के संबंध में स्टेशन मास्टर कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इसी को आधार बनाते हुए आरटीआई कार्यकर्ता ने पुन रेल मंत्री को शिकायत करते हुए कहा कि स्टेशन मास्टर कार्यालय एक संवेदनशील कार्यालय होता है और सहायक वाणिज्य प्रबंधक के इस आदेश के बाद लोग स्टेशन मास्टर कार्यालय में जाएंगे जिस कारण स्टेशन मास्टर का ध्यान ड्यूटी से हटेगा जो कि सुरक्षा के साथ खुलेआम खिलवाड़ है। क्योंकि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर लगभग 62 ट्रेनों का अप और डाउन दिशा से स्टॉपेज है।