गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि श्रीनंदादेवी राजजात यात्रा के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव जल्द तैयार किए जाएंगे। इससे निर्माण कार्यों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सीडीओ त्रिपाठी ने संबंधित विभागों को यात्रा से जुड़े निर्माण कार्यों के प्रस्ताव जल्द तैयार करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि हर सप्ताह कार्यों की प्रगति की समीक्षा होगी। उनका कहना था कि राजजात यात्रा के पड़ाव स्थलों पर पड़ाव अधिकारी एवं सहायक पड़ाव अधिकारी स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने प्रस्ताव तैयार करेंगे। आवश्यक निर्माण कार्यों को समय पर प्रारम्भ करने पर भी उन्होंने जोर दिया। सीडीओ त्रिपाठी ने एसडीएम थराली को खाद्यान्न गोदामों के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि यात्रा के दौरान खाद्य आपूर्ति की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि राजजात जैसी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करेंगें ताकि किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी कार्यों में न हो। उन्होंने एसडीएम और बीडीओ को यात्रा पड़ावों पर चल रहे निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए। इससे कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
यात्रा में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण और ट्रैकिंग की व्यवस्था बनाने, आपदा जैसी स्थिति में भोजन, पेयजल और रेस्क्यू कार्यों के लिए भी योजना तैयार करने की बात कही गई। यात्रा पड़ावो पर संचार व्यवस्था को देखते हुए सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों से भी संवांद स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। यात्रा के निर्जन पड़ावों पर सामग्री ढुलान के लिए घोड़े खच्चर की व्यवस्था, यात्रा मार्ग से जुड़े वैकल्पिक पैदल और सड़क मार्गों का चयन, यात्रा मार्ग भी विद्यालयों की सूची तैयार करने और यात्रा के दौरान कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने पर भी बैठक में जोर रहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों में एमडीडीए ने आढ़त बाजार शिफ्टिंग की प्रक्रिया तेज की, प्रभावितों को मिलने लगा मुआवजा
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस : मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में UCADA का भव्य ड्रोन शो, देवभूमि की दिव्यता ने भरी तकनीक की उड़ान!
नई टिहरी में गूंजा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का नारा, सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने सरदार @150 पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी