उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण: जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में माह सितम्बर 2024 के तीसरे प्रशिक्षण( स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम) के तहत आज विकास खण्ड डुण्डा के राजकीय इण्टर कालेज पुजार गांव में एक दिवसीय आपदा संबंधी /त्वरित राहत-बचाव कार्य, एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबन्धन एवं इंस्पेक्टर राहुल कुमार एनडीआरएफ के नेतृत्व मे तथा एनडीआरएफ टीम/ क्यूआरटी टीम के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय कर्मियों सहित 71 को प्रशिक्षण सुरक्षात्मक रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे- आपदा, भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, आग/ वनाग्नि, सेटेलाइट फोन संचालन विधि , आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी।खोज- बचाव उपकरणों की जानकारी, रोप नॉट्स(गांठे) ,आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/ सीपीआर की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।
More Stories
डीएम आशीष भटगांई ने वृक्ष प्रेमी से विख्यात किशन सिंह मलड़ा द्वारा विभिन्न प्रजातियों से तैयार की गई देवकी लघु वाटिका का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री धामी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संभाला मोर्चा, भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
पब्लिक अस्पतालों में नही चलेगी मनमर्जी, जनहित में कार्य नही तो आपकी भी आवश्यकता नही – डीएम सविन बंसल