रामनगर : सेमलखलिया गांव में रविवार को रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन हो गया। जैसे ही बड़े भाई की चिता को अग्नि दी गई, वैसे ही उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लिकेन, उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। रामनगर के सेमलखलिया गांव में रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन के बाद सदमे से उनके भाई की भी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक डाक विभाग से सेवानिवृत्त केशवदत्त जोशी (78) का रविवार तड़के करीब 3 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। श्मशान घाट में जैसे ही उनकी चिता को अग्नि को दी गई तो उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में छोटे भाई को अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दाह संस्कार के बाद परिवार के लोग मुंडन करा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे छोटे भाई दुर्गादत्त जोशी (70) के सीने में दर्द हुआ। दर्द बढ़ने लगा तो उन्हें परिवारजन ब्रजेश अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
More Stories
उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित जनसंपर्क के महाकुंभ में बनी आकर्षण का केंद्र, पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान
सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं की जनपदवार करें समीक्षा – डॉ. धन सिंह रावत
जनपद की सभी 318 ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टरों को होगा डिजिटलाईजेशन – सतपाल महाराज