रामनगर : सेमलखलिया गांव में रविवार को रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन हो गया। जैसे ही बड़े भाई की चिता को अग्नि दी गई, वैसे ही उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लिकेन, उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। रामनगर के सेमलखलिया गांव में रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन के बाद सदमे से उनके भाई की भी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक डाक विभाग से सेवानिवृत्त केशवदत्त जोशी (78) का रविवार तड़के करीब 3 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। श्मशान घाट में जैसे ही उनकी चिता को अग्नि को दी गई तो उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में छोटे भाई को अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दाह संस्कार के बाद परिवार के लोग मुंडन करा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे छोटे भाई दुर्गादत्त जोशी (70) के सीने में दर्द हुआ। दर्द बढ़ने लगा तो उन्हें परिवारजन ब्रजेश अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
More Stories
देहरादून हाफ मैराथन 2024 में 1200 धावकों ने लिया भाग, सतपाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” रही इस वर्ष की थीम
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर स्वागत पार्टी का हुआ आयोजन
डीएम सविन बंसल की सक्रियता के चलते ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह शासन को प्रेषित करने की तैयारी