7 October 2024

रामनगर : भाई की चिता को जलता देख छोटे भाई को आया हार्ट अटैक, मौत

रामनगर : सेमलखलिया गांव में रविवार को रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन हो गया। जैसे ही बड़े भाई की चिता को अग्नि दी गई, वैसे ही उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लिकेन, उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। रामनगर के सेमलखलिया गांव में रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन के बाद सदमे से उनके भाई की भी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक डाक विभाग से सेवानिवृत्त केशवदत्त जोशी (78) का रविवार तड़के करीब 3 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। श्मशान घाट में जैसे ही उनकी चिता को अग्नि को दी गई तो उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में छोटे भाई को अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दाह संस्कार के बाद परिवार के लोग मुंडन करा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे छोटे भाई दुर्गादत्त जोशी (70) के सीने में दर्द हुआ। दर्द बढ़ने लगा तो उन्हें परिवारजन ब्रजेश अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

You may have missed