1 November 2025

क्षतिग्रस्त पोल व झूलती तारों को करें दुरूस्त – डीएम गौरव कुमार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पोल और झूलती तारों को दुरुस्त करने निर्देश देते हुए जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने को कहा।

डीएम गौरव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऊर्जा, उरेडा और ब्रिडकुल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को जन शिकातयों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आबादी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल और झूलती लाइनों को जल्द व्यवस्थित करने कहा। जनपद में स्मार्ट मीटर को लेकर प्रगति की जानकारी ली। कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाएं।  उरेड़ा के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने पर जोर दिया ताकि जनपद में बिजली के उत्पादन को बढाया जा सके। उन्होंने आपदा के दौरान उरेडा द्वारा संचालित विद्युत उत्पादन संयंत्रों के प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा। बैठक में ब्रिडकुल के अधिकारियों ने जनपद में किए जा रहे विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण और लाइनों की निर्माण की विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान जिला अर्थ एंव संख्या अधिकारी विनय जोशी, परियोजना अधिकारी उरेड़ा सौरव कुमार, ब्रिडकुल के ज्योति भाष्कर रावत, मुकेश बर्थवाल आदि मौजूद रहे।