लैंसडाउन । भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग के बैनर तले बजाज एलायंज के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ । सेमिनार के बजाज एलायंज से आए शाखा प्रबंधक मयंक मुंडेपी ने म्यूचुअल फंड्स पर विस्तृत व्याख्यान दिया । सीनियर मैनेजर सोनिका राणा ने एसआईपी एवं टर्म प्लान के बारे में बताते हुए इसके दूरगामी लाभों को विस्तार से समझाया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो एलआर राजवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में इंश्योरेंस प्लान की जानकारी होना आवश्यक है तथा इसमें रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो एसपी मधवाल एवं डॉ पंकज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभम काला ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
More Stories
उत्तराखंड के प्रवासी बंधुओं को “मेरी गणना मेरे गाँव” अभियान से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता
कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने किया हरिद्वार/ऋषिकेश में कई जगहों का स्थलीय निरीक्षण
सीएम धामी ने उच्च अधिकारियों की ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश