मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर चर्चा गर्म है कि शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे जल्द ही साथ आ सकते हैं। इन अटकलों को और हवा मिली है जब शिवसेना (UBT) के मुखपत्र सामना ने दोनों नेताओं की एक पुरानी तस्वीर पहले पन्ने पर प्रकाशित की। तस्वीर के साथ छपी हेडलाइन का मराठी से हिंदी में अनुवाद है: “महाराष्ट्र के मन में जो है, वही होगा, चर्चा शुरू हो गई है… बेताब हैं।”
इस राजनीतिक संकेत को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी नगर निगम चुनाव से पहले दोनों ठाकरे भाई फिर से एक मंच पर आ सकते हैं। हाल ही में उद्धव ठाकरे से जब मनसे के साथ संभावित गठबंधन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की जनता के मन में जो होगा, वही होगा। मैंने आपको एक ही वाक्य में सब कुछ बता दिया। हम इस मुद्दे की बारीकियों की जांच कर रहे हैं। उद्धव ने आगे कहा, “मैं केवल संदेश नहीं दूंगा, बल्कि लाइव समाचार दूंगा। मेरे शिवसैनिकों के मन में किसी तरह का भ्रम नहीं है। इसलिए जब वक्त आएगा, तो हम केवल संकेत नहीं, बल्कि सीधा समाचार देंगे।
गठबंधन को लेकर चर्चाएं तब और तेज हो गईं जब अप्रैल में राज ठाकरे ने फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर को दिए यूट्यूब इंटरव्यू में रिश्तों की पुरानी कड़वाहट को दरकिनार करने का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था, हमारे आपसी झगड़े और मतभेद बहुत छोटे हैं, महाराष्ट्र जैसे बड़े मुद्दों के सामने ये कुछ भी नहीं हैं। मराठी समाज और महाराष्ट्र के भविष्य के लिए साथ आना मुश्किल नहीं है, यह केवल इच्छाशक्ति की बात है।
राज ठाकरे के इस बयान और अब उद्धव ठाकरे की ओर से आए हालिया संकेतों ने राजनीतिक हलकों में संभावित गठबंधन की चर्चाओं को एक बार फिर से गरमा दिया है। अगर दोनों नेताओं की पार्टियां एक मंच पर आती हैं, तो महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा सियासी समीकरण बन सकता है।
More Stories
लापता चरवाहा सुनील मिला मृत
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव – डीएम स्वाति एस. भदौरिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश, चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत