चमोली : लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक पीयूष सामरिया की वर्चुअल मौजूदगी में शनिवार को माइक्रो आब्जर्वर का दूसरा और मतदान कार्मिकों का तीसरा रेंडमाइजेशन कर बूथ आवंटित किए गए। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में तीनों विधानसभा क्षेत्र के 584 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 653 पोलिंग पार्टियां बनाई गई। इसमें महिला एवं दिव्यांग पोलिंग पार्टियां भी शामिल है। लोकसभा चुनाव में जनपद चमोली में तीन-तीन महिला व दिव्यांग बूथ भी बनाए गए है। पोलिंग कार्मिकों के साथ ही रिजर्व सहित 66 माइक्रो ऑब्जर्वर का भी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से बूथ आवंटित किए गए।
वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों की उपस्थिति में रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट का भी रेंडमाइजेशन कर विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवंटन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, नोडल अधिकारी कार्मिक अभिनव शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक कुलदीप गैरोला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती, भाजपा के प्रतिनिधि डीपी पुरोहित, आप पार्टी अनूप सिंह रावत, कांग्रेस पार्टी के योगेन्द्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश