कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया। प्रो. पीएस राणा ने बताया कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिग से यह आवश्यक हो जाता है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपणकर पर्यावरण को संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण ही पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विश्वविद्यालय में इस अवसर पर अमलतास, गोलमोहर, टिकोना, लाल चन्दन, अर्जुन, कपूर, काटले ब्रास, पिंकी फ्लावर, सफेद चन्दन, बारह मसाला, आंवला, आदि पौधों को रोपकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाली समाजसेवी प्रणिता कण्डवाल, पत्रकार दीपक सुयाल, डिप्टी रेंजर चन्द्र मोहन व वन विभाग के अन्य कर्मचारी, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण खंतवाल, विशाल, विकास पाल, हर्षित शर्मा, रोहित नन्दन, सोनाथ आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए व वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम समन्वयक हर्षित शर्मा ने वृक्षारोपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की व सभी स्टाफ को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी व पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता दोहराई।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी