हरिद्वार: PCS भर्ती परीक्षा के आवेदनों में अभ्यर्थी मंगलवार से संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन एडिट विंडो खोल दी है। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा-2024 के तहत कई विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए 14 मार्च 2024 को प्रकाशित विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इसके लिए अभ्यर्थियों ने तीन अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा कराए थे। ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। अभ्यर्थी केवल एक बार नौ अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन एडिट विंडो पर जाकर संशोधन और त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, एडिट विंडो पर किया संशोधन ही अंतिम माना जाएगा। बताया, इसके बाद आवेदनों में किसी भी प्रकार का बदलाव करने का अवसर अभ्यर्थियों को नहीं दिया जाएगा।
More Stories
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
जिला प्रशासन की उन्नत sprit, आधुनिकता की ओर सरकारी स्कूल, सीएम धामी की सकारात्मक ऊर्जा से डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट उत्कर्ष हिट
उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ