उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा–निर्देशन में उत्तरकाशी में ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ व “Support to Educate a child” की थीम पर पुलिस का “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान लगातार जारी है। अभियान के अन्तर्गत ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अभियान के द्वितीय चरण में उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के नजदीक बौंगा-भैलुड़ा गांव में बच्चों एवं उनके परिजनों को बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम, महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी जैसे अपराधों के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया, क्षेत्र से गैर राज्यों में विवाहित महिलाओं का सत्यापन तथा सभी को पुलिस हेल्प नम्बर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, महिला हेल्प नम्बर 1090, साईबर हेल्प नम्बर 1930 जैसे महत्वपूर्ण नम्बरों की भी जानकारी दी गयी।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत