उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा–निर्देशन में उत्तरकाशी में ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ व “Support to Educate a child” की थीम पर पुलिस का “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान लगातार जारी है। अभियान के अन्तर्गत ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अभियान के द्वितीय चरण में उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के नजदीक बौंगा-भैलुड़ा गांव में बच्चों एवं उनके परिजनों को बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम, महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी जैसे अपराधों के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया, क्षेत्र से गैर राज्यों में विवाहित महिलाओं का सत्यापन तथा सभी को पुलिस हेल्प नम्बर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, महिला हेल्प नम्बर 1090, साईबर हेल्प नम्बर 1930 जैसे महत्वपूर्ण नम्बरों की भी जानकारी दी गयी।
More Stories
सरकारी ज़मीन पर छेड़छाड़, अपर सचिव से भिड़ गया दरोगा, जुबानी जंग का VIDEO वायरल, ये है मामला …………
ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार
डीएम सविन बंसल के प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल, ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग