कोटद्वार । स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 14 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता सम्बन्धी जनजागरूकता हेतु स्वच्छता पखवाडे के तहत प्रत्येक दिवस विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम कोटद्वार द्वारा नगर क्षेत्र के जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाने के लिए मंगलवार को प्रातः 7 बजे अपने समस्त कूड़ा संग्रह करने वाले डोर टू डोर वाहनों के माध्यम से वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारम्भ मालवीय उद्यान से कर दुर्गापुरी चौराहे होते हुए कौडिया बैरियर, लाल बत्ती तथा समापन मालवीय उद्यान में किया गया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा बताया गया कि वाहन रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे व अपने घरों से उत्पन्न होने वाले सूखे-गीले कूड़े को स्त्रोत पर ही पृथ्क्कीकरण करते हुये तदनुसार ही कूड़ा गाडियों में बने कंपार्टमेंटस में डालें। साथ ही उपभोक्ता शुल्क का भुगतान कर नगर निगम कोटद्वार को स्वच्छ बनाये जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

More Stories
डॉ. नीतू कार्की की मेहनत लाई रंग, सरकारी भवन में शिफ्ट हुआ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डोला–रियाड, मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
योग के मंच पर चमके नन्हे सितारे, अनुज गौड की पहल से गढ़वाल को मिला नई ऊर्जा का संदेश
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से पहाड़ में आत्मनिर्भरता की मिसाल ग्रामसभा पाटा के कुलानंद चमोली