गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वीप टीम ने कुजौं क्षेत्र के गांवों में सघन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्वीप कार्मिकों को ग्रामीणों ने मतदान का आश्वासन देकर मतदाता शपथ ली। स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वीप टीम ने बदरीनाथ विधान सभा के कुजौं-मैकोट, खंडरा, बेलीधार, कौंज और पोथनी गांवों का भ्रमण किया। टीम की ओर से किए संवाद के बाद ग्रामीणों ने मतदान करने का आश्वासन देते हुए मतदाता शपथ ली। दूसरी ओर से पोखरी क्षेत्र के लो वोटर टर्नआउट वाली हरिशंकर बूथ पर अक्षत नाट्य संस्था के कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। जबकि दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ से बुधवार को नन्दप्रयाग, कर्णप्रयाग, सिमली, नौली-बगोली, नारायणबगड, पंती, मींग गदेरा, कुलसारी, थराली, नासिर बाजार, संकल्प मार्केट, मजीद मार्केट, राडीबगड, केदारबगड, कोटडीप में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी, पृथ्वी सिंह रावत, दीवान सिंह, संजीव बुटोला और सुरेन्द्र राणा आदि मौजूद थे।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन के साथ एमओयू
उत्तराखंड में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती स्थगित, UKPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
चमोली : बदरीनाथ हाइवे का बंद व खुलने का सिलसिला जारी, मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन जुटा