रूडकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रुड़की नगर में 24 शाखाएं चलाई जाती है जिनके वार्षिक उत्सव के क्रम में पंचशील मंदिर स्थित शिव शाखा कावार्षिक उत्सव संदीप कौशिक की अध्यक्षता में मनाया गयाl कार्यक्रम का प्रारंभ भगवा ध्वज फेराकर किया गयाl गणेश धारी स्वयंसेवको द्वारा कार्यक्रम किए गए जिसमें योग, आसन, दंड प्रहार, नियुद्ध, समता के प्रयोग, खेल, सुभाषित, अमृत वचन, गण गीत, “युग परिवर्तन की बेला में, हम सब मिलकर साथ चले lदेश धर्म की रक्षा के हित, सहते सब आघात चलेl मिलकर साथ चले किया गया l
मुख्य वक्त ऋतुराज धर्म जागरण प्रांत प्रमुख द्वारा कहा गया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राष्ट्रीय आपदा में सबसे पहले सहयोग प्रदान किया जाता हैं 1962 के चीन युद्ध में संघ के योगदान को देखकर गणतंत्र दिवस की परेड में संघ को आमंत्रित किया गया जिसमें 3000 गणवेश धारी स्वयंसेवकों द्वारा संघ घोष के साथ 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लियाl देश मे भुज, उत्तरकाशी का भूकंप, कॉविड में महत्वपूर्ण भूमिका स्वयंसेवकों द्वारा निभाई गई संघ की शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है जिसमें शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, मानसिक, नैतिक एवं चारित्रिक विकास होता है lव्यक्ति से परिवार बनता है परिवार से समाज और समाज से राष्ट्र का निर्माण होता है संघ का उद्देश्य भारत माता को परम वैभव पर पहुंचना है जिससे विश्व में भारत माता की जय हो उन्होंने कहा की यदि देश सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं इसलिए हमें अपनी माता की तरह भारत माता की सेवा करनी चाहिए इसके लिए हम जो भी कार्य करें उसमें राष्ट्रीय हित सर्वोपरि मांन कर चले l
संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार द्वारा विकसित कार्य पद्धति जिसमें संघ का गुरु परम पवित्र भगवा ध्वज, तंत्र रूप में शाखा और मंत्र रूप में संघ की प्रार्थना की जातीl संघ की शाखा सामाजिक परिवर्तन का आधार बनेगीl स्वयंसेवक डॉक्टर हेडगेवार के शाश्वत विचारों को ध्यय मानकर दिन रात संघ कार्य करते हैं अध्यक्ष उद्बोधन में संदीप कौशिक द्वारा कहा गया की भवन की इकाई ईट होती है इस प्रकार राष्ट्र की इकाई व्यक्ति होता यदि बालक बचपन से अनुशासित, संस्कारी और देशभक्त होंगे सभी राष्ट्र मजबूत होगा आज के बालक भविष्य के भारत निर्माता है कार्यक्रम में नगर संघ चालक जल सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे l
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व किडनी दिवस पर किडनी बचाने का लिया संकल्प, संतुलित आहार, व्यायाम व स्वच्छ जल अपनाईए स्वयं को गुर्दा रोगों से बचाईए
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी