टिहरी : जिलाधिकारी निकिता खण्डेलवाल ने गुरूवार को जनपद टिहरी के 57वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही कोषागार के डबल लॉक का चार्ज ग्रहण किया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त पंजिकाओं, तालों, स्टाम्प, निर्वाचन संबंधी सामाग्री आदि का सूची के साथ मिलान कर हस्ताक्षर किये गये। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट और राजस्व रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी निकिता खण्डेलवाल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं तथा इससे पूर्व अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी, निदेशक यूएसएसी, प्रबन्ध निदेशक हिल्ट्रान के पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। जनपद आगमन पर सीडीओ टिहरी वरूणा अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
More Stories
निदेशक पंचायतीराज निधि यादव को मिली भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS में पदोन्नति, 2017 बैच हुआ अलॉट
लापता चरवाहा सुनील मिला मृत
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव – डीएम स्वाति एस. भदौरिया