2 November 2024

आईएचएमएस के अंतर महाविद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज कोटद्वार का कब्‍जा

कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से गढवाल राइफल्‍स के संस्‍थापक लॉट सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की स्‍मृति में चौथी इंटर स्‍कूल और इंटर कॉलेज बालक-बालिका वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता समारोह पूर्वक शुरु हो गई।  बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी ने दीप प्रज्वलित, नेट पर बॉल का रिबन काट कर और उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्‍त कर शुभारंभ किया। उन्‍होंने अपने संबोधन में विभिन्‍न विद्यालयों और कॉलेज से पहुंचे खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की।
उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय भाबर और भगवंत ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। जिसमें भगवंत ग्‍लोबल ने मैच जीता। इसके बाद लीग मुकाबलों में बालक वर्ग में आईएचएमएस, पीजी कॉलेज कोटद्वार बी, आईएचएमएस ए और पीजी कॉलेज कोटद्वार ए जबकि बालिका वर्ग में बीजी कोटद्वार और आईएचएमएस ने अपने मैच जीते। बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल आईएचएमएस बी और पीजी कॉलेज ए के बीच खेला गया। जिसमें पीजी कॉलेज जीता। दूसरे सेमीफाइन में पीजी कॉलेज बी ने आईएचएमएस ए को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइलन में पीजी कॉलेज की दोनों टीम ए और बी के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍क्‍र हुई। अंत में पीजी कॉलेज ए टीम को मात्र तीन अंकों से विनर ट्राफी जीती। बालिका वर्ग का फाइलन आईएचएमएस और पीजी कॉलेज के बीच हुआ। जिसमें पीजी कॉलेज ने आईएचएमएस को 20 अंकों से हराकर ट्राफी पर कब्‍जा जमाया।
कॉलेज के एमडी बीएस नेगी और डायरेक्‍टर एकेडमिक्‍स डॉ अश्‍वनि शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर कॉलेज के ईडी अजयराज नेगी, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, प्रतियोगिता संयोजक पंकज कुकरेती सहित सभी प्राध्‍यापक और कर्मचारी मौजूद रहे। मैच का आंखों देखा हाल असिस्‍टेंट प्रोफेसर सिद्धांत नौटियाल ने सुनाया।