कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया। प्रो० राणा ने दोहराया कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिग व प्रदूषण के लगातार बढने से यह आवश्यक हो जाता है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपणकर पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करें।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण ही पर्यावरण को संवर्धित व संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विश्वविद्यालय में इस अवसर पर अमलतास, गोलमोहर, कदम्ब, लीची, जामुन, तेज पत्ता, नींबू, आम, आंवला, आदि पौधों को रोपकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले झण्डीचौड़ पार्षद व समाजसेवी सुखपाल शाह, पूर्व पार्षद परशुराम, सहा कुलसचिव अरुण खंतवाल व वन विभाग के कर्मचारी मनोज लखेडा, भाग्येश्वरी व अन्य, हर्षित शर्मा, रोहित नन्दन, सोनाथ आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए व वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम समन्वयक हर्षित शर्मा ने वृक्षारोपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की व सभी स्टाफ को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी व पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता दोहराई।
More Stories
पहाड़ में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे दिग्गज, उटिंडा क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ेंगे युवा नेता कुलदीप रावत
पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी से पीड़ितों को मिली राहत, वापस मिली मेहनत की कमाई
टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान, सीएम धामी के निर्देश पर बनेंगे एक दिन के डीएम और एसपी