गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली ब्लॉक के थराली-पैनगढ़-सूना मोटर मार्ग पर प्राणमती नदी पर जल्द वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में भूमि अधिग्रहण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बताते चलें कि वर्ष 2023 में भारी बरसात के दौरान थराली-पैनगढ़-सूना मोटर मार्ग में प्राणमती नदी पर बना मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे थराली गांव, सूना, देवल-ग्वाड़, पैनगढ़ और सुनाऊं गांव के दो हजार से अधिक ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो गई थी। इस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व लोनिवि के अधिकारियों ने निरीक्षण कर यहां वैली ब्रिज निर्माण के लिए नया स्थान चिन्हित कर ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की। स्थानीय ग्रामीण विमला देवी और गोपाल दत्त ने प्रशासन से कई दौर की वार्ता के बाद भी भूमि दिए जाने पर असहमति व्यक्त की। इससे ग्रामीणों की परेशानियों और आगामी मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत भूमि अधिग्रहण व मुआवजा भुगतान कर पुल निर्माण के आदेश दे दिए गए हैं। इससे अब प्राणमति नदी पर जल्द पुल निर्माण होने से प्रभावित गांवों की आवाजाही सुगम हो जाएगी। डीएम तिवारी ने लोनिवि को शीघ्र भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर पुल निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
पहाड़ में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे दिग्गज, उटिंडा क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ेंगे युवा नेता कुलदीप रावत
पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी से पीड़ितों को मिली राहत, वापस मिली मेहनत की कमाई
टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान, सीएम धामी के निर्देश पर बनेंगे एक दिन के डीएम और एसपी