गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के रूईसाण ग्राम पंचायत और घिनपाणी तोक को जिर्तोली पेयजल टेंक से पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मंगलवार को अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम कर्णप्रयाग को दिया है।
स्थानीय निवासी पप्पु सोलियाल, त्रिलोक सिंह, प्रेम सिंह रौथान का कहना है कि रूईसाण और घिनपाणी तोक को पूर्व में चौरगढ पेयजल स्रोत से पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन पेयजल लाईन काफी लंबी होने के कारण ग्रामीणों को अधिकांश समय पानी की उपलब्धता कम रहती है। साथ ही गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा किल्लत हो जाती है। वर्तमान समय में जिर्तोली में पेयजल टेंक का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए उनकी ग्राम सभा को यदि इस टेंक से जोड़ा जाता है तो गांव को समूचित मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकता है और पेयजल किल्लत से निजात मिल सकती है। उन्होंने विभाग से ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए जिर्तोली टेंक के पेयजल लाइन को जोड़ने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पप्पु सोलियाल, त्रिलोक सिंह, प्रेम सिंह रौथान, पुष्कर राम, सुलेख राम आदि शामिल थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप