गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के रूईसाण ग्राम पंचायत और घिनपाणी तोक को जिर्तोली पेयजल टेंक से पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मंगलवार को अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम कर्णप्रयाग को दिया है।
स्थानीय निवासी पप्पु सोलियाल, त्रिलोक सिंह, प्रेम सिंह रौथान का कहना है कि रूईसाण और घिनपाणी तोक को पूर्व में चौरगढ पेयजल स्रोत से पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन पेयजल लाईन काफी लंबी होने के कारण ग्रामीणों को अधिकांश समय पानी की उपलब्धता कम रहती है। साथ ही गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा किल्लत हो जाती है। वर्तमान समय में जिर्तोली में पेयजल टेंक का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए उनकी ग्राम सभा को यदि इस टेंक से जोड़ा जाता है तो गांव को समूचित मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकता है और पेयजल किल्लत से निजात मिल सकती है। उन्होंने विभाग से ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए जिर्तोली टेंक के पेयजल लाइन को जोड़ने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पप्पु सोलियाल, त्रिलोक सिंह, प्रेम सिंह रौथान, पुष्कर राम, सुलेख राम आदि शामिल थे।
More Stories
उत्तराखंड के प्रवासी बंधुओं को “मेरी गणना मेरे गाँव” अभियान से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता
कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने किया हरिद्वार/ऋषिकेश में कई जगहों का स्थलीय निरीक्षण
सीएम धामी ने उच्च अधिकारियों की ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश