पंजाब : देश में जासूसी गतिविधियों से जुड़ी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पंजाब से सामने आया है, जहां तरनतारन पुलिस और काउंटर-इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्रवाई में एक संदिग्ध को राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है।
ISI और खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े तार
पुलिस के मुताबिक, गगनदीप सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। वह “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों, तैनाती और अन्य संवेदनशील जानकारियों को दुश्मन देश तक पहुंचा रहा था।
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि गगनदीप की गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुकी थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गगनदीप बीते पांच वर्षों से गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसने उसे पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव्स (PIOs) से जोड़ा।
पैसे के बदले देश की सुरक्षा से गद्दारी
गगनदीप ने पैसों के लालच में पाकिस्तान को सैन्य गोपनीय जानकारी बेची। एक खास मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वह ISI नेटवर्क से जुड़ा रहा और 20 से अधिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से उसका संपर्क था। पुलिस ने आरोपी के पास से तकनीकी साक्ष्य और आपत्तिजनक विवरण जब्त कर लिए हैं।
केस दर्ज, गहन जांच जारी
आरोपी के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत तरनतारन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब उससे जुड़े और संभावित नेटवर्क की पड़ताल में जुट गई हैं।
More Stories
पहाड़ में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे दिग्गज, उटिंडा क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ेंगे युवा नेता कुलदीप रावत
पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी से पीड़ितों को मिली राहत, वापस मिली मेहनत की कमाई
टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान, सीएम धामी के निर्देश पर बनेंगे एक दिन के डीएम और एसपी