गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से बैंक सखियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से पालिका सभागार में शुरू हो गया है।
पालिका सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित बैंक सखियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीडीओ चमोली अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि बैंक सखियों को सीसीएल का उपयोग कर आजीविका संबर्द्धन को बढ़ावा देना चाहिए। उनका कहना था कि मौजूदा दौर में आजीविका संबर्द्धन के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की ज ा रही है। योजनाओं के संचालन का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत तो करना ही है अपितु आजीविका को बढ़ावा देना भी है। उनका कहना था कि इसके जरिए महिलाएं उत्पादकता क्षेत्रों में बढ़ावा देकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकती है। मौजूदा दौर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह प्रशिक्षण उपयोगी साबित हो सकता है। इसलिए सभी लोगों को आजीविका संबर्द्धन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
इस दौरान नेशनल रिसोर्स पर्सन गगन बिहारी ने बैंक सखियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, सुकन्या समृद्धि योजना, बैंक लिंकेज, केसीसी टर्म लोन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी केके पंत, रीप के डीपीएम ममराज चौहान, ग्रामीण वित्त समन्वयक संजय पुरोहित आदि मौजूद रहे।
More Stories
लापता चरवाहा सुनील मिला मृत
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव – डीएम स्वाति एस. भदौरिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश, चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत