गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को यूसीसी में विवाह का पंजीकरण करवा लिया है। बताते चलें कि बीते 28 मई को डीएम संदीप तिवारी तथा पूजा डालाकोटी विवाह बंधन में बंधे थे। इसके तहत डीएम ने यूसीसी में विवाह पंजीकरण करवाया। वैसे भी जनपद में समान नागरिक संहिता में जिलाधिकारी संदीप तिवारी के साथ ही अब तक 12391 दंपति की ओर से विवाह पंजीकरण किए जा चुके हैं। जनपद में 13218 दंपति की ओर से यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया है।
चमोली जिले में वर्तमान तक 13218 दंपति की ओर से विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। इनमें से वर्तमान तक 12391 दंपति का विवाह पंजीकृत हो गए हैं जबकि 521 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। जनपद में विवाह विच्छेद के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 19 आवेदन पंजीकृत तथा 9 आवेदन निरस्त किए गए हैं।
डीएम तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लागू समान नागरिक संहिता के तहत वर्ष 2010 के बाद विवाह करने वाले दंपति को यूसीसी में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। यूसीसी में निर्धारित समय में पंजीकरण न कराने वाले दंपति को अर्थदंड से दंडित करने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने वर्ष 2010 के बाद विवाह करने वाले दंपति को शीघ्र विवाह पंजीकरण करवाने की अपील की है।
More Stories
लापता चरवाहा सुनील मिला मृत
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव – डीएम स्वाति एस. भदौरिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश, चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत